लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोडबाकुड़ा गांव से सोमवार को एक युवक को पुलिस ने देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के ढोलकटवा निवासी महेंद्र यादव के पुत्र रोहित यादव के रूप में की गई। बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक रोहित यादव किसी घटना को अंजाम देने के लिए एक पल्सर मोटरसाइकिल से लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोरबा कुड़ा गांव में घूम रहा था।
इसी बीच पुलिस गश्ती गाड़ी को देखकर उक्त युवक भागने लगा। जिसे गस्ती में शामिल एसआई देव कुमार व पुलिस बलों द्वारा खदेड़ कर उसे पकड़ लिया गया। इस दौरान जब उक्त युवक की जांच की गई तो उसके पास से एक बिना गोली के देसी कट्टा बरामद हुआ है। जिसे पुलिस ने उक्त युवक के पास से देसी कट्टा व बाइक जप्त कर युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा की रिपोर्ट