बरहट पुलिस ने शुक्रवार को खिरिया तीनमूहानी के समीप से 5 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के केडिया गांव निवासी टुनटुन यादव पिता स्व तेजो यादव के रूप में हुई है।वहीं पुलिस ने एक हीरो स्पेंडर कंपनी की न्यू बाइक को जप्त किया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के खिरिया तीनमूहानी के रास्ता से 5 लीटर देसी शराब का डेलिबेरी देने एक तस्कर जा रहा है । सूचना मिलते ही दल बल के साथ चौक पर पहुंचे ।इसी दौरान तस्कर उधर से आते हुए दिखाई दिया जवानों ने उसे रोका और बाइक की तलाशी ली तो 5 लीटर देसी शराब बरामद हुआ उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट
देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
