जमुई में ” देहाती डांसर ” नामक फिल्म का ऑडिशन 08 अगस्त को किया जा रहा है. वांछित कलाकार ऑडिशन के लिए आमंत्रित हैं. ऑडिशन की तैयारी जोर – शोर से जारी है. देहाती डांसर फिल्म के कथाकार राजेश प्रसाद ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के साथ उन्हें एक नामचीन मंच मुहैया कराने के लिए जमुई जिला के विभिन्न गांवों में सम्बंधित मूवी का शूटिंग किया जाना है. उन्होंने इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों के साथ जिला और राज्य के बाहर के एक्टरों को भी तबज्जो दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि पात्र के चयन के लिए अगामी 08 अगस्त को जमुई शहर में ऑडिशन का कार्यक्रम निर्धारित है.
श्री प्रसाद ने प्रतिभाशाली कलाकारों से निवेदन करते हुए कहा कि वे निर्धारित तिथि को ऑडिशन में हिस्सा लें और उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर फिल्म के लिए एक्टर नामित किए जाने हेतु दावा पेश करें. फिल्म के निदेशक अमित सागर ने कहा कि देहाती डांसर फिल्म का शूटिंग 10 दिनों के भीतर पूरा किया जाना है. उन्होंने इस मूवी का शूटिंग सितंबर 2021 में शुरू किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए 600 से अधिक नर्तकों को बतौर कलाकार के रूप में नामित किया जाएगा.
श्री सागर ने इस मूवी को 35 एम एम के पर्दे पर प्रदर्शित किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म को मनोरंजक बनाने के लिए कई स्तरीय गीतों को भी शामिल किया गया है.उन्होंने देहाती डांसर नामक फिल्म को गांव के कलाकारों के जीवन पर आधारित मूवी बताते हुए कहा कि करीब दो घंटे के इस फिल्म के जरिये कई अनछुए पहलुओं को जीवंत बनाने की कोशिश की गई है.निदेशक श्री सागर ने जमुई में नवीन प्रयास के लिए स्थानीय नागरिकों से सकारात्मक सहयोग की अपील की.
झंकार डांस एकेडमी के निदेशक पूजन कुमार ने कहा कि देहाती डांसर फिल्म का अधिकांश शूटिंग जमुई , झाझा , मुंगेर , भागलपुर के गांवों में किया जाना है. जबकि इस मूवी के सीमित हिस्सों को बड़े शहरों में फिल्माया जाएगा. उन्होंने फिल्म के ऑडिशन और शूटिंग को हर संभव सफल बनाने की अपील की.
इस अवसर पर फिल्म निर्माण से जुड़े प्रतिनिधि सम्राट उपाध्याय , पूनम रॉय आदि लोग उपस्थित थे.
राजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट