जमुई: सिकंदरा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में सोमवार को जमीन पर कचड़ा फेंकने और पानी गिराने को लेकर पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर ईंट- पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे। इस मारपीट में एक पक्ष से पिता और पुत्री जख्मी हो गए जबकि दूसरे पक्ष से भी 3 लोग जख्मी हुए हैं। दोनों पक्ष के जख्मियों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।
जख्मियों में एक पक्ष से बिंदेसर राम और उनकी पुत्री माला कुमारी शामिल है। वहीं बिंदेसर राम के आंख व सिर में गंभीर चोट लगे होने की वजह से उसे पटना रेफर कर दिया गया। जबकि दूसरे पक्ष से कामेसर राम, सागर राम और शोभा देवी जख्मी हुए है। एक पक्ष के जख्मी माला कुमारी ने बताई की उनके पड़ोसी कामेसर राम द्वारा उनके निजी जमीन पर पानी बहाया जाता है साथ ही कचड़ा भी फेंका जाता है। मना करने पर अचानक सभी लोग घर पर आकर मारपीट करने लगे।जबकि दूसरे पक्ष से जख्मी के परिजन ने बताया कि बिंदेसर राम के द्वारा उनके जमीन पर पानी बहाया जाता है और कचड़ा फेंका जाता है। दोनों पक्ष के जख्मियों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है।दोनों ने घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी है।
जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट