सोनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य सड़क एनएच 333 खपरिया ,चांननटांड़ के बीच में बस,गाड़ी नंबर B R27 C 5953 और इंडिगो गाड़ी नंबर Jh 10Am 8318 की ठोकर से दो व्यक्ति हुए घायल. इसकी जानकारी मिलते ही सोनो थाने के थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम ने जानकारी मिलते ही, मौके पर सोनो थाना के एसआई जितेंद्र देव दीपक समेत पुलिस बल जवानों ने घटनास्थल पर भेजा.थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सोनो उप स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया.ग्रामीणों से पता चला कि बस और इंडिगो सोनो की ओर से आ रही थी.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
दो वाहनों में आमने-सामने की टक्कर, दो व्यक्ति हुआ घायल
