लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरला पंचायत के गोड्डी गाँव से 02 वर्ष पूर्व गायव अंशु कुमारी पिता अजय मंडल को पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के सफल निर्देशन में लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित के नेतृत्व में जमुई कोर्ट-कचहरी के समीप ऑटो स्टैंड से बरामद कर लिया गया है. वहीं एएसआई उमेश प्रसाद ने बताया कि लक्ष्मीपुर थाना काण्ड संख्याँ 37/19 धारा 366ए अपहृता को बुधवार थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित के नेतृत्व में बरामद किया गया है.जबकि उक्त काण्ड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से वारंट निकला हुआ था और उक्त काण्ड में टुनटुन साह व रीना देवी को न्यायालय से जमानत मिल गई है.जिसे 164 तहत न्यायालय में व्यान कराके परिजनों को सौंपा दिया जाएगा.
Jamui के जांबाज पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को DM और SP ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर किया पुरस्कृत
ज्ञात हो कि अपहृता की माँ बबिता देवी ने 27 जनवरी 2019 को लक्ष्मीपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी बेटी अंशु कुमारी पिता अजय मंडल को गायब होने की सूचना दी.जिसमें गाँव के ही गुड्डू कुमार पिता टुनटुन साह के उपर आरोप लगाया है कि मेरी बेटी को गुड्डू साह बहला फुसलाकर शादी के नियत से 24 जनवरी 2019 भगा कर ले गया है.जिसमें गुड्डू साह के पिता टुनटुन साह व माता रीना देवी का भी पूर्ण सहयोग था.वहीं थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मुझे गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त काण्ड के अपहृता अंशु कुमारी अपनी माँ के साथ जमुई जा रही है.सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित पुलिस बल के जमुई कोर्ट-कचहरी के समीप ऑटो स्टैंड से अपहृता अंशु कुमारी पिता अजय मंडल एवं माता बबिता देवी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, और नियमानूकुल कारवाई करते हुए अंशु कुमारी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
सुनील कुमार की रिपोर्ट