जमुई में दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने CSP संचालक के कर्मचारी को निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों द्वारा सीएसपी संचालक के कर्मचारी से 96 हजार रुपए नगद समेत मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. लूट की घटना जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के सुडियाबदर गांव के मोड़ पर तीन अपराधियों ने अंजाम दिया है.
कन्हैया कुमार द्वारा तेतरिया गांव में सीएसपी का संचालन किया जा रहा है. आज सुबह 10:00 बजे कन्हैया कुमार का कर्मचारी रणधीर कुमार सिंह मलयपुर स्थित खादी ग्राम एसबीआई ब्रांच से रुपए की निकासी करने पहुंचा था. जब नगद निकासी कर वापस अपने सीएसपी लौट रहा था, तो उसी दौरान तीन नकाबपोश अपराधियों ने सुडियाबदर गांव के मोड़ के पास चलते हुए मोटरसाइकिल पर पैर मार कर रणधीर कुमार सिंह का मोटरसाइकिल गिरा दिया. उसके बाद अपराधियों द्वारा देसी कट्टा सटाकर मोटरसाइकिल की डिक्की से नगद रुपए और एक मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल की चाबी लेकर फरार हो गया.
अपराधियों ने कुछ दूर आगे जाकर मोटरसाइकिल की चाबी को फेंक दिया. मोटरसाइकिल से गिरने के बाद रणधीर कुमार को चोट भी लगी है. घटना की सूचना बरहट थाना को रणधीर कुमार सिंह द्वारा लिखित में दी गई है. पुलिस द्वारा घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट