जमुई, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में लगातार नक्सलियों और शराब माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए जिले के सभी थाना अंतर्गत पडने वाले जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जमुई जिला में लगातार नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हो रही है और शराब माफियाओं तस्करों पर लगातार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है.
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले बखारी जंगल क्षेत्र मे चलाए गए सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद किया गया है. सर्च टीम को मौके पर 5000 लीटर देसी शराब एवं देसी शराब निर्माण के लिए रखा हुआ 1000 किलो जावा महुआ तथा 1000 केन एवं ड्रम बरामद हुआ.
मौके पर ही सभी बरामद शराब तथा निर्माण सामग्री को नष्ट कर दिया गया. आपको बताते चलें कि इससे पूर्व भी चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले जंगलों में नक्सली सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया गया था. इस तरह जंगल में शराब निर्माण तथा भंडारण को देखकर यही लगता है की पुलिस की कड़ी कार्रवाई की वजह से शराब माफिया शराब निर्माण के लिए जंगल का रुख कर गए हैं.
इस सर्च अभियान में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में ASP अभियान सुधांशु कुमार, बरहट थानाध्यक्ष राजवर्धन, सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट
नक्सलियों की टोह में चलाए जा रहे सर्च अभियान में जंगल से बरामद हुआ भारी मात्रा में देसी शराब
