सोनो बीते दिनों 25 अगस्त को बुधवार की रात्री में नक्सलियों ने चकाई थाना क्षेत्र के बाड़ाटांड़ गांव में पिता-पुत्र को पुलिस का मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने अपने गिरफ्त में लेकर उनपर गोलियों का बौछार कर बेलाटांड़ गांव निवासी पिता चोपाम हेंब्रम, पुत्र अर्जुन हेंब्रम की हत्या कर दिया था. उक्त हत्याकांड में संलिप्त नक्सली को चरकापत्थर एसएसबी और चरकापत्थर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा के नेतृत्व में नक्सली थम्मन चिलकाखार गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार नक्सली की पहचान थम्मन गांव निवासी चंदन कुमार पंडित पिता-अर्जुन पंडित के रूप में हुई. जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनील मरांडी एवं 09 अन्य नामदज अभियुक्तों के विरूद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. आज दिनांक 31.08.2021 को अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में सुधांशु कुमार अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) जमुई एवं राजीव तिवारी थानाध्यक्ष चकाई के नेतृत्व में राजाराम शर्मा थानाध्यक्ष चरकापत्थर, एस०पी० नक्सल सेल जमुई एवं एस०एस०बी० चरकापत्थर की टीम के द्वारा कांड के नामजद अभियुक्त चंदन कुमार पंडित पिता- अर्जुन पंडित को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.अभियुक्त चंदन कुमार पंडित ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों का नाम बताया. पुलिस द्वारा अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान जारी है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट