जमुई/चकाई, नक्सलियों ने चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अंतर्गत गुरुड़बाद गांव स्थित एक पेड़ के समीप नक्सली पर्चा चिपकाकर एक शिक्षक सहित 17 लोगों को संगठन में शामिल होने का फरमान जारी किया है. फरमान नहीं मानने की स्थिति में सभी लोगों को छोटा कर देने की धमकी दी गई है. मंगलवार की सुबह नक्सली पोस्टर साटे जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग पोस्टर देखने उमड़ पड़े. पोस्टर देखते ही लोगों में दहशत फैल गई.
jamui, चकाई थाना अंतर्गत नक्सलियों ने गुरूङबाद गांव में लगाया पोस्टर, गांव में दहशत का माहौल
लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि लाल सलाम भाकपा माओवादी पार्टी की तरफ से उसके आगे लिखा गया है कि असगर अंसारी आपको तीन बार बुलाया गया. उसमें से आप इनकार किए.आप पारा टीचर छोड़िए और क्रांतिकारी चलाइए. घर द्वार छोड़िए साथ में चलिए. मेरे घर लूट है तीन दहाड़े छूट है. गुरुड़बाद किसान कमेटी से पार्टी को कोई मतलब नहीं रहा. सब घर छोड़िए नहीं तो छूट है. पोस्टर में कासिम, निसार, सदर,चरका, सलीम, नवी, कारू,हाविश, बाजो,खरतली, मुसिया,रोजन, प्यारी, इस्लाम,यूनुस और चतुर का नाम लिखा गया है. इधर गांव के 17 लोगों का नाम नक्सली पोस्टर में जाने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. लोगों के चेहरे पर मातम पसर गया.
उधर घटना की सूचना मिलते ही चकाई स्थित सीआरपीएफ कैंप के अधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और पोस्टर को जब्त कर लिया. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और पूर्ण सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया. इलाके में गहन छानबीन की जा रही है. सीआरपीएफ के डिप्टी कमाडेंट अविनाश रॉय ने बताया कि पोस्टर को जप्त कर लिया गया है, पोस्टर की सत्यता के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है.जिन लोगो का नाम पोस्टर में उनसभी लोगो को थाना बुलाया गया है.अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
लालीलेवार में प्रसिद्ध ब्रह्म बाबा मंदिर में वार्षिक पूजा अर्चना प्रारम्भ,उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़