जमुई, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में चंद्रशैली के पास निर्माणाधीन पुल पर हमला और लूटपाट की योजना कुछ अपराधियों द्वारा बनाई जा रही है. सभी अपराधी फतेहपुर गांव से 1 किलोमीटर पूरब की ओर स्थित क्यूल नदी के किनारे सुनसान में अवस्थित सिंचाई विभाग के एक कमरे में इकट्ठा है. मिली गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी (आपरेशन) सुधांशु कुमार के नेतृत्व में एसएसबी 16 बटालियन के उप समादेष्टा, एसटीएफ टीम, खैरा थानाध्यक्ष सीपी यादव एवं जिला पुलिस बल के जवानों द्वारा उक्त इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी किया गया.जब छापामारी दल की टीम मौके पर पहुंची तो कुछ लोग पुलिस-पुलिस कहते हुए भागने लगे. छापेमारी दल के जवानों द्वारा खदेड़ कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि कुछ अपराधी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए. छापेमारी दल ने मौके से अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा,10 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
पूछताछ के दौरान पकड़े गए अपराधियों ने स्वीकार किया कि हम लोग सभी चंद्र शैली के निर्माणाधीन पुल के बेस कैंप पर हमला और लूटपाट की योजना बना रहे थे.
आपको बता दें कि इन्हीं अपराधियों द्वारा पिछले माह दिसंबर में हरनी ग्राम में निर्माणाधीन पुल पर हमला एवं चंद्र शैली पुल पर भी हमला लूटपाट तथा मजदूरों के साथ मारपीट किया गया था. इन्हीं अपराधियों के गिरोह द्वारा नक्सली की कार्यशैली के अनुरूप हमला करके 50 लाख की लेवी पुल के निर्माण में लगे कंपनी के अधिकारियों से मांग किया गया था. शुरू में जिस सिम कार्ड से लेवी की मांग किया गया था वह सिम भी फर्जी था. उस फर्जी सीम भी अपराधियों से बरामद कर लिया गया है.
देखें वीडियो,चंद्रशैली पुल पर हमला कर लेवी मांगने वाले अपराधी हुआ गिरफ्तार, नए गिरोह बनाकर घटना को दिया था अंजाम
पुलिस ने फर्जी सिम देने वाले दुकानदार रंजन कुमार, पिता चांदो यादव,गांव जलजोगा बड़ी बाग थाना खैरा से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए पांचों अपराधी जिसका सरगना पवन कुमार यादव पिता महेश यादव,नीतीश कुमार यादव पिता सातों यादव,रोहित कुमार पिता टुनटुन रावत,अरविंद कुमार पिता भरत यादव ,मुकेश यादव,पिता अर्जुन यादव सभी थाना खैरा जमुई जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि यह सभी अपराधी नए गिरोह के हैं जिसका सरगना पवन यादव था जो जमुई में रहकर पढ़ाई कर रहा था. पवन कुमार यादव के नेतृत्व में ही सभी अपराधी इस बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. सभी फरार अपराधियों की पहचान कर ली गई है जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस छापेमारी दल में एएसपी अभियान सुधांशु कुमार, उप समादेष्टा एसएसबी 16 बटालियन राजू यादव, खैरा थानाध्यक्ष सीपी यादव 16 बटालियन खैरा एसटीएफ और जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट