बरहट,हत्या व कई संगीन कांडों के गिरफ्तार आरोपी मामले का खुलासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बुधवार को बरहट थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।उन्होंने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी की बरहट थाना क्षेत्र के लकरा शिव मंदिर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए आया हैं। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
छापेमारी टीम में बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, गिद्धौर थाना अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ,लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा एवं तकनीकी शाखा के पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया। टीम जब लकरा शिव मंदिर के पास पहुंचा तब दो व्यक्ति भागने लगा। जिसे की छापेमारी टीम ने खदेड़ कर पकड़ कर हिरासत में ले लिया। जब दोनों व्यक्ति का तलाशी ली गई तो लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नाजारी गांव निवासी नंदकिशोर दास उर्फ आशीष उर्फ गोलू पिता भीमदास के कमर से एक लोडेड देसी कट्टा तथा बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के सोसड्डा निवासी संजय दास पिता नौरंगी दास के पास से 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही एक बाइक संख्या बीआर 46 एच 2159 ,एक बड़ा एवं दो छोटा मोबाईल भी बरामद किया गया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने आगे बताया की नंदकिशोर दास का पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। उस पर हाल ही में खैरा थाना क्षेत्र के मांगोबन्दर में हत्या कर शव को जला देने का मुख्य आरोपी था। साथ ही ये दोनों मिलकर जिले के कई थानों में हत्या, अपहरण, लूटपाट, बलत्कार, नक्सली पर्चा लगाने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके गिरोह का मुख्य सरगना नंदकिशोर दास है। फिलहाल इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं। जिसको लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बरहट शशि लाल की रिपोर्ट