जमुई,नक्सली संगठन की तलाश में चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में घातक हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्वी बिहार पूर्वोतर झारखण्ड CPI (माओवादी) संगठन का दस्ता गिद्धेश्वर पहाड़ी क्षेत्र में अस्थाई कैम्प कर रहा है. जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र में हिंसक वारदात कर घटना को अंजाम देकर ग्रामिणों में दहशत व भय का माहौल पैदा करना है.
मिली सूचना के आधार पर जमुई कमाण्डेंट 16 BN SSB के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश के साथ अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) ओंकार नाथ सिंह के द्वारा एक संयुक्त ऑपरेशन प्लान की योजना बनाई गयी. टीम द्वारा गिद्धेश्वर पहाड़ी क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में जब पुलिस पार्टियां सर्च ऑपरेशन चला रही थी उसी दौरान पुलिस को कुछ संदेहास्पद जैसी स्थिति प्रतीत हुई कुछ व्यक्ति पुलिस टीम से अपने आप को छुपाने का प्रयत्न कर भागने की कोशिश कर रहे थे.
ऐसे में पुलिस टीम अलर्ट होकर उस एरिया में गहनता से सर्च किया उस एरिया से पुलिस ने एक व्यक्ति को एक्टिव और अलर्ट स्थिति में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से दो देसी muzzle loaded Gun मिला. एवं एक अन्य व्यक्ति घने जंगल एवं पहाड़ी का फायदा उठाकर छुपते हुए मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम दिनेश मांझी, उम्र करीब 25 वर्ष,पिता मंटू मांझी, पता- धमना मुसहरी ( ईटासागर), थाना- सिकन्दरा, जिला-जमुई के रूप में हुई है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट