जमुई/चकाई,मंगलवार को चकाई के नगड़ी गाँव स्थित दुर्गा मंदिर में विश्व सनातन वैदिक संघ के बैनर तले हिन्दू नववर्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन ज़िला अध्यक्ष राजकुमार झा के नेतृत्व में वैदिक संघ के सदस्यों के बीच किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित जिला कोषाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह नववर्ष ना सिर्फ हिन्दू का बल्कि भारत में रहने वाले हरेक भारतीयों का है. इस नववर्ष पर हमें दुनिया को एकता और सद्भावना का परिचय देना है. अब हम विक्रम संवत के अनुसार 2078 ई में पहुँच चुके हैं.
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित विश्व सनातन वैदिक संघ के संस्थापक सदस्य हरिशंकर पाण्डेय ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए एकता पर बल देने की बात कही. रौशन मिश्रा ने कहा कि आज के समय में हिंदू समाज भारतीय संस्कृति को छोड़कर पश्चिमी सभ्यता संस्कृति की ओर तेजी से भाग रहा है जो दुखद और चिंता का विषय है. मौके पर मुख्य रूप से अमरनाथ तिवारी, हरिशंकर पाण्डेय, राजकुमार झा, रंजय राय, दीपक शर्मा, विशाल राय, संतोष कुमार वर्मा, गौलु कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार, शुभम कुमार, शिवम् उपाध्याय, प्रमीत उपाध्याय, गौतम पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, रोहित कुमार, महादेव राय, अनुप उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय, प्रिंस दुबे आदि लोग मौजूद रहे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट