जमुई, नगर निकाय चुनाव 2022 के नामांकन के आज छठे दिन जमुई नगर परिषद क्षेत्र से 31 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए अपना नामांकन पत्र जमा कराया है। जिसके बाद अभी तक जमुई नगर परिषद क्षेत्र से कुल 43 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए अपना नामांकन पत्र जमा करवाया है। आज नामांकन के छठे दिन अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही। प्रत्याशियों के समर्थन में उनके समर्थक ढोल नगाड़े के साथ अपने प्रत्याशी के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे।
जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी ने बताया है कि आज नामांकन के छठे दिन जमुई नगर परिषद क्षेत्र से मुख्य पार्षद के लिए 2, उप पार्षद के लिए 3, जबकि वार्ड पार्षद के लिए 26, कुल 31 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा कराया है। आपको बताते चलें कि जमुई नगर परिषद क्षेत्र में प्रथम चरण में चुनाव होना है। जिसके लिए नामांकन प्राप्ति की तिथि 10 सितंबर से 19 सितंबर तक निर्धारित की गई है। प्राप्त नामांकन पत्र की संवीक्षा के लिए 20 सितंबर से 21 सितंबर तक तिथि निर्धारित की गई है। प्रत्याशियों के नाम वापसी के लिए 22 सितंबर से 24 सितंबर तक निर्धारित की गई है। जबकि प्रथम चरण का मतदान 10 अक्टूबर को होना। प्रथम चरण में जमुई नगर परिषद और सिकंदरा नगर परिषद में अलग-अलग पदों के लिए मतदान किया जाएगा।
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट