जमुई, निकाय चुनाव का शेड्यूल बुधवार की देर संध्या राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया। चुनाव का शेड्यूल जारी होने के बाद प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। चुनाव इस बार दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार पहले चरण में 18 दिसंबर को मतदान होगा।और 20 दिसंबर को मतगणना होगी। वहीं दूसरे चरण के लिए 28 दिसंबर को मतदान होगा और 30 दिसंबर को मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने पूर्व में नामांकन कराए हुए प्रत्याशियों को बड़ी राहत दी है।
प्रथम एवं द्वितीय चरण के निर्वाचन के निमित्त सभी संबंधित नगरपालिका के सभी पदों के लिए किये गये नामांकन, संवीक्षा एवं अभ्यर्थिता वापसी उपरान्त निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थिों को प्रपत्र – 14 में आवंटित निर्वाचन प्रतीक के अनुसार निर्वाचन संपन्न कराने का निर्देश दिया है। बताते चलें कि ओबीसी आरक्षण को लेकर पटना हाईकोर्ट ने पूर्व जारी शेड्यूल पर निकाय चुनाव कराने पर रोक लगा दी थी। वहीं नये शेड्यूल जारी होने के बाद निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के मुख पर मुस्कान फिर से वापस लौट आई है।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट