जमुई नगर निकाय चुनाव को पुलिस प्रशासन की सख्ती लगातार जमुई नगर परिषद क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जमुई पुलिस द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान समेत अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में जमुई टाउन थाना की पुलिस के द्वारा सहन छापेमारी अभियान चलाकर शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से अर्ध निर्मित देसी शराब बरामद किया है। जमुई पुलिस द्वारा आमीन, चौड़िहा, हरला एवं उझंडी गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया।
मौके पर ही कई लीटर अर्ध निर्मित शराब को टाउन थाना के पुलिस के द्वारा नष्ट कर दिया गया है। वहीं कारोबारी को पुलिस की भनक मिलते ही कारोबारी भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा बरामद अर्द्ध निर्मित अवैध देसी शराब के ठिकानों को चिन्हित कर शराब कारोबारी पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस द्वारा बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट