जमुई, भजौर निवासी नटवर सिंह (छोटू) का शॉट सर्किट होने की वजह से निधन हो गया. इनके पिताजी का नाम निर्जय सिंह एवं नाना का नाम रमेश सिंह है.नटवर सिंह एक बेहद जीनियस विद्यार्थी थे.पूर्व में IIT के छात्र भी रह चुके थे. जिनका सालाना पैकेज 90 हज़ार रुपए था.इन्हें बिहार सरकार के द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पांच जिले के पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया था. जिसमें अपना जमुई जिला भी शामिल है.
इनके आसमयिक मौत की ख़बर जंगल मे लगे आग की तरह फैली जिससे महिसौड़ी, बिहारी, कटौना, मनिअड्डा, मलयपुर, दौलतपुर, लगमा इत्यादि गाँव में मातम का माहौल है.
मौके पर आदरणीय सांसद श्री चिराग़ पासवान ने लोजपा की पूरी टीम को भजौर जाकर हरसम्भव मदद एवं ढांढस बंधाने का आदेश दिया.
लोजपा के जिलाध्यक्ष रूबेन सिंह, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, सुभाष पासवान, रविशंकर पासवान, युवा प्रदेश महासचिव रिंकू सिंह, युवा जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह, IT सेल के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथिलेश पासवान, युवा प्रखंड अध्यक्ष जमुई गौतम पासवान, छात्र जिलाध्यक्ष हरेराम रावत, रजनीश सिंह, सुबोध पासवान इत्यादि गाँव में जाकर उनके परिवारजनों से मुलाक़ात की एवं ढांढस बंधाया और हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया.
(संवाददाता मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट)