झाझा, भारत फाइनेन्स ननबैंकिंग कम्पनी के कर्मचारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी को पुलिस ने पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान मदन कुमार यादव उम्र 25 वर्ष पिता महेद्र यादव पता- निंगोरिया थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई के रूप में हुई है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मदन कुमार यादव अपने घर से फरार होकर हरियाणा के पानीपत शहर चला गया था. झाझा पुलिस की टीम ने पानीपत से मदन कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूट किये गये राशि में से मिले हिस्से का कुछ रकम एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद किया गया है.
पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीते माह 3 जून को झाझा थाना क्षेत्र के कॉवर मोड के पास भारत फाइनेन्स ननबैंकिंग कम्पनी के कर्मी के साथ 98.650/-रूपये नगद एव टैब लूट की घटना को अंजाम अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा दिया गया था. जिस संबंध में झाझा थाना कांड संख्या-208/22 किया गया था. पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया था. पुलिस अधीक्षक निरंतर टीम द्वारा कांड में किए गए कार्रवाई का अनुश्रवण कर रहे थे. कांड अनुसंधान, वैज्ञानिक एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है.
अपराधी मदन कुमार यादव के निशानदेही पर इस कांड में शामिल दो अन्य अपराधी छोटी यादव उम्र 50 वर्ष पिता एतवारी यादव पता कोडवाडीह, झाझा और प्रमोद राय उम्र 25 वर्ष पिता ठकौरी राय पता बाडाटांड घुठिया, झाझा को गिरफतार किया गया है.
गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मियों ने कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के विरूद्व गठित टीम द्वारा निरंतर छापामारी की जा रही है. लूट कांड के उद्भेदन में राजेश शरण थानाध्यक्ष झाझा, एएसआई सुबोध कुमार, झाझा थाना, एएसआई विजय कुमार Incharge D.I.U. जमुई आदि अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट