झाझा, प्रखंड अंतर्गत बस स्टैंड नव युवक संघ कार्यालय परिसर प्रांगण में भारत रत्न’ लता मंगेशकर जो अपने साठ साल से अधिक के गायन कैरियर में बीस से अधिक भाषाओं में तीस हजार से अधिक गाने गाकर एक जीवित किंवदन्ती बन चुकी थी. उन्हें नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के अगुवाई में संघ सदस्यों द्वारा शौक सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. मौके पर गौरव सिंह राठौड़ गायक अभिषेक राज,आदित्य राज ने बताया कि उनके गीतों में माधुर्य एवं कर्णप्रियता का समावेश होता था. यही कारण है कि जब कई लोगों ने उनके द्वारा गाए गए गीतों में से श्रेष्ठ गीतों की सूची बनानी चाही तो उस सूची में ‘किसे रखें और किसे छोड़ें’ की समस्या उत्पन्न हो गई थी. उनके द्वारा गाया गया हर गीत अपने आप में अनूठा होता था.
वह भारत की सर्वाधिक लोकप्रिय एवं सम्माननीय गायिका थीं,‘स्वर कोकिला’ के नाम से मशहूर लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर, 1929 को मध्य प्रदेश के इन्दौर शहर में एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार में हुआ था. उन्होंने पाँच वर्ष की उम्र से ही अपने पिता के साथ एक रंगमच कलाकार के रूप में अभिनय करना शुरु कर दी थीं. इनके निधन से सम्पूर्ण भारत को अपूरणीय क्षति पहुंची है. जिसकी भरपाई करना अब शाय़द संभव हो. इस मौके पर अमीत कुमार रिंकू पासवान नसीब राव पिंटू साव महेंद्र मांझी लड्डन खां सोनू खां मिथिलेश कुमार सुरज कुमार पंकज साह जितेंद्र यादव दिलीप कुमार डाक्टर सुन्दर राव आदि दर्जनों युवा उपस्थित थे.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट