जमुई/चकाई, प्रखंड के बामदह पंचायत अंतर्गत लोहसिंहना कुम्हार टोली स्थित वार्ड नंबर 13 में ग्रामीणों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को गांव में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण संजय पंडित, गणेश पंडित, उमेश पंडित, रविंद्र पंडित, राजू पंडित, राजेश पंडित,पंकज पंडित, मनीष कुमार, प्रयाग कुमार, नीरज कुमार, सरिता देवी, पूनम कुमारी,गौतम पंडित सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि कुम्हार टोली वार्ड नंबर 13 में 100 से ज्यादा घरों का बसावट है. यहां की विषम भौगोलिक पृष्ठभूमि होने के कारण यहां का जलस्तर काफी नीचे है.यहां हमेशा पेयजल संकट बना रहता है.आज भी यहां के लोग दूर-दूर से पेयजल लाने को मजबूर हैं. लेकिन अब तक जल नल योजना का लाभ यहां के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है.
देखे जमुई टुडे वायरल न्यूज़ वीडियो-
jamui, सौरभ हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त तूफानी यादव गिरफ्तार, देखिए इस सनसनीखेज घटना की पूरी कहानी
ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में प्रखंड कार्यालय में भी कई बार आवेदन दे चुके हैं.लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. वार्ड का क्षेत्रफल भी काफी बड़ा है. इसी वार्ड के पूर्वी छोर पर कुछ गांव में जल-नल योजना लगाया गया है. लेकिन अभी भी इस वार्ड में जल-नल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद जिला अधिकारी जमुई को एक आवेदन भेजकर अति शीघ्र मुख्यमंत्री नल जल योजना का लाभ मुहैया कराने की मांग की है. प्रदर्शन में ललिता देवी,अनीता देवी,देवकी देवी,मालती देवी,सरिता देवी, वीरमा देवी,मुनिया देवी, मन भरण पंडित, पांचू पंडित सहित दर्जनों महिलाएं और पुरुष शामिल थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Jamui, यूको बैंक के 78 स्थापना दिवस पर चकाई में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन