सोनो प्रखंड के अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के नवनिर्मित सड़क निर्माण की जांच के लिए पहुंची टीम. यह बता दें कि ग्राम कोनिया गांव होते हुए खरीक, रजौन ,भलसुमिया, बंदर मारा पथ के लिए चौड़ीकरण सड़क निर्माण के लिए जांच टीम पहुंची. इस मौके पर मनीष कुमार, उपस्थित कार्यपालक अभियंता अमर जी, JEE संजय शर्मा जांच अधिकारी सह अभियंता की टीम के साथ नवनिर्मित सड़क 20 किलोमीटर की निर्माण को लेकर जांच की गई, जो कार्य संतुष्ट पाईं गईं, उन्होंने ग्रामीणों को भी जानकारी दिया की कार्यकारी एजेंसियों के द्वारा बोर्ड सड़क निर्माण से पहले लगाया जाता है. सड़क निर्माण के अभिकर्ता नवनिर्मित सड़क की रखरखाव पांच वर्ष तक उन्हें करना हैं.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
लालीलेवार में प्रसिद्ध ब्रह्म बाबा मंदिर में वार्षिक पूजा अर्चना प्रारम्भ,उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़