जमुई,झाझा-झाझा सोनो सीमावर्ती क्षेत्र कुंआबांग के पास एक पाईप मे 14 वर्षीय बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार नवादा जिले के हलसी निवासी अजय कुमार का 14 वर्षीय बेटा पियुष कुमार को उसकी माॅ बीते 20 तारीख को किसी बात पर डांट फटकार लगाया था. जिसके बाद पियुष नाराज होकर घर छोड़ झाझा स्टेशन पहुॅच गया था.
जहां बच्चे को रोते बिलखते देखकर झाझा स्टेशन पर 3 लोगों द्वारा बच्चे को घर पहुंचाने की बात कह कर बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण करने के बाद तीनों अभियुक्तों द्वारा बच्चे के पिता से फोन पर संपर्क कर बच्चे को वापस देने की बात कहकर बच्चे के पिता को जमुई बुलाया और 5 लाख की फिरौती का मांग किया. पैसे नहीं देने की एवज में अभियुक्तों द्वारा बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद बच्चे के पिता ने जमुई एसपी से संपर्क किया. मामला संज्ञान में आते ही जमुई एसपी ने इस संदर्भ मे कारवाई शुरू कर दिया था. इसके साथ ही बच्चे के पिता ने इस संदर्भ मे हिलसा थाना मे अपहरण का मामला भी दर्ज करवाया.
अपहरणकर्ताओ के द्वारा बच्चे के पिता को फोन कर बताये गये स्थल पर पैसा लेकर आने के लिये कहा. जिसके बाद हलसी पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाया. पुलिस द्वारा फोन के लोकेशन को ट्रैक करने के बाद तीन लोगो को देवघर सत्संग के पास से इस मामले मे गिरफ्तार किया. वही गिरफ्तार लोगो के पास फिरौती मांगने मे उपयोग किये जाने वाला मोबाईल भी बरामद हुआ है. वही पकड़े गये लोगो के निशानदेही पर बच्चे का शव झाझा थाना क्षेत्र के कुंआबांग के पास नदी किनारे पुलिस ने बरामद किया है. वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेते हुये पोस्टमार्टम के लिये जमुई भेज दिया.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट