जमुई/चकाई, प्रखंड के भलसुम्भा गांव में चल रहे नौ दिवसीय नवाह अखंड मंत्र संकीर्तन का सोमवार को समापन किया गया . समापन के अवसर पर हवन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सूबे के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह भी शामिल हुए और यज्ञ स्थल की परिक्रमा की. अंतिम दिन प्रखंड के विभिन्न इलाकों से आए कीर्तन मंडली ने अखंड मंत्र संकीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. आयोजन समिति के प्रमुख सह मंदिर के पुजारी ओंकारशरण पांडे ने बताया कि वर्ष 1953 में यह आयोजन गांव के राम जानकी मंदिर में प्रारंभ किया गया था.तब से लेकर प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है.
उन्होंने बताया कि वर्ष 1953 में प्रयागराज से एक महंत दंडवत यात्रा कर देवघर जा रहे थे. इस क्रम में उन्होंने गांव में रुक कर भोजन ग्रहण किया था. उस वक्त उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से इस आयोजन की अपील की थी. इसके बाद ग्रामीण स्व जलधर पांडेय एवं अन्य ग्रामीणों के प्रयास से यह आयोजन प्रारंभ किया गया. जिसमें आसपास के कई गांव के लोग भाग लेते हैं. आयोजक ने बताया कि आपसी चंदे से यह आयोजन किया जाता है. जिसमें समापन के दिन भंडारा एवं ब्राह्मण दान दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
इस अवसर पर बसंत पांडे, जनार्दन पांडे, सीताराम पांडे, श्याम सुंदर पांडे ,गोविंद पांडे ,श्रीधर पांडे ,शंकर पांडे ,राजेंद्र पांडेय, अनिल पांडे , पंचानंद पांडे, जिला पार्षद गोविंद चौधरी विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडे अमित तिवारी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम समापन के बाद मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पड़रिया गांव पहुंचकर पूर्व मुखिया क्रांति देवी के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की.उन्होंने मृतक मुखिया के पुत्र रंजीत राय को ढांढस बंधाया.
विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट