जमुइ शहर के महिसौड़ी चौक पर नव जवान जय किसान समिति के द्वारा सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है.इस वर्ष पंडाल का उद्घाटन कर्ता डॉक्टर नीरज कुमार साह मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजय प्रताप थे. पूर्व विधायक अजय प्रताप ने कहा मैं पहली बार यहां आया हूं और मां सरस्वती एवं अन्य प्रतिमा चलता हुआ और बोलता हुआ और मां दुर्गा के आदेश पर शेर के द्वारा राक्षस का वध करना काफी सराहनीय कलाकारी को दर्शाता है.
समिति के अध्यक्ष रिंकू वर्मा ने कहा मेला में भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है.उन्होंने कहा नव जवान जय किसान समिति के द्वारा वर्ष 1972 से लगातार बसंत पंचमी के दिन निरंतर पूजा अर्चना की जा रही है.युवा नेता पवन साह एवं बमबम ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष समिति के द्वारा बनाया गया पंडाल गया से आए हुए कलाकारों के द्वारा सजाया गया है. मां सरस्वती के अलावा अन्य 15 प्रकार की मूर्तियां लगाई गई है. इस बार सरस्वती पूजा में बोलते हुए एवं चलते हुए प्रतिमा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
देखें वीडियो,चिराग और लोजपा पर भड़के Science & Technology मंत्री सुमित कुमार,कहा रामविलास जी के साथ लोजपा चली गई
मौके पर पूर्व विधायक अजय प्रताप,युवा नेता पवन साह, समाजसेवी कन्हैया साह, पूजा समिति के अध्यक्ष रिंकू वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, बमबम ठाकुर, जीतू सिंह एवं सभी सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
jamui, मंत्री बनने के बाद जमुई पहुंचे सुमित कुमार सिंह, देखिए क्या है उनकी जमुई की विकास की योजना