झाझा के नव पदस्थापित एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को दोपहर बाद चकाई थाना पहुंचकर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना में केस डायरी सहित अन्य पँजियो का गहन मुआयना किया तथा थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी से जानकारी प्राप्त की. थानाध्यक्ष को आगामी पंचायत चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर विशेष रणनीति के तहत कार्य किया जाएगा. ताकि कहीं भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी. इसके लिए नियमित रूप से सर्च अभियान एवं पेट्रोलिंग तथा रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया. मौके पर थानाध्यक्ष के अलावे एसआई दसरथ सिंह,अशोक सिंह,थाना मैनेजर अवधेश कुमार,मुंशी गुड़िया कुमारी आदि मौजूद थे.
विकाश कुमार लहेरीे की रिपोर्ट