सोनो,प्रखण्ड क्षेत्र के चरका पत्थर थाने क्षेत्र के अंतर्गत हाई स्कूल के प्रांगण में कैंप लगाकर गुरुवार को मोतियाबिंद का निःशुल्क सैकड़ों ग्रामीणों का ऑपरेशन किया गया. यह बता दें कि नव भारत जागृति केंद्र संकरा आई सेंटर फाउंडेशन के द्वारा संचालित विमला रामकृष्ण बजाज आंख अस्पताल देवघर झारखंड के द्वारा व समाजसेवी सह लालीलेवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव के नेतृत्व में कैंप लगाकर वृद्धा लोगों को आंख की जांच किया गया.
मौके पर160 लोगों की सैंपल लिया गया जिसमें एक सौ लोगों का मोतियाबिंद पाया गया. सभी मोतियाबिंद लोगों को निशुल्क चश्मा और ऑपरेशन किया गया. इतना ही नहीं और जो भी शेष पंचायत के बचे लोगो जो वंचित रह गए होंगे उन्हें भी जांच करवाने से लेकर मोतियाबिंद ऑपरेशन तक की पीड़ा उठाते हुए मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव ने कहा कि मेरे सौजन्य से उसे देवघर ले जाकर मोतियाबिंद की जांच करवा कर उसे निशुल्क ऑपरेशन करवाने कि भरोसा ग्रामीणों को दिया.
वही ग्रामीणों में मुखिया प्रतिनिधि की इस सुनहरा कार्य से लोग खुशी जताई, इस मौके पर उपस्थित नैयाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ऐतवारी यादव, नौरंगी यादव, लखोडी सिंह समेत दर्जनों प्रबुद्ध लोग थे.
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ़ कुन्दन की रिपोर्ट