मुंबई, दिग्गज अभिनेता इरफान खान कि आज 54 साल के उम्र में मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में निधन हो गया. अचानक से तबीयत बिगड़ने पर कल बुधवार को कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में उनको भर्ती कराया गया था
. एक साल पहले ही वो कैंसर का इलाज करा कर विदेश से वापस आए थे. आने के बाद उन्होंने इंग्लिश मीडियम फिल्म में काम किया लॉक डाउन के दौरान फिल्म रिलीज होने की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी.
3 दिन पहले शनिवार को उनकी माता जी का भी निधन जयपुर में हुआ था. जिसमें लॉक डाउन के वजह से वह शामिल नहीं हो पाए थे उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए ही अपनी मां का अंतिम दर्शन किया था. उनकी मां की आखिरी इच्छा थी कि वह जल्द से जल्द ठीक होकर घर लौटे.
इरफान खान ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड के कई फिल्मों में काम किया. पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस खबर से गमगीन है.
नहीं रहे अभिनेता इरफान खान, 54 साल की उम्र में निधन

नहीं रहे अभिनेता इरफान खान ,54 साल की उम्र में मुंबई में हुआ निधन