बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर नहीं रहे. 68 साल की उम्र में कल रात उनका निधन हो गया. वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. कल रात खबर आई थी कि सांस लेने में परेशानी के कारण ऋषि कपूर को एचएन रिलाइंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. सुबह में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है. मैं टूट चुका हूं.
ऋषि कपूर का साल 2018 में कैंसर का इलाज चला वह लगभग 1 साल तक न्यूयॉर्क में अपना इलाज कराने के लिए रहे थे.
29 अप्रैल को अभिनेता इरफान खान का निधन हुआ था उसके एक दिन बाद ऋषि कपूर के निधन की खबर से बॉलीवुड को तगड़ा झटका लगा है.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी

ऋषि कपूर और इरफान खान