झाझा-पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से सोमवार को नागी नकटी पक्षी आश्रयणी केंद्र पर वन्य प्राणी सप्ताह महोत्सव को लेकर स्कूली बच्चों के बीच निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन डीएफओ पियूष बरनवाल,सहायक वन सरंक्षक पदाधिकारी मेघा यादव ने किया। प्रतियोगिता में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। मौके पर डीएफओें ने ग्रामीणों के बीच पौधा वितरण किया और कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य प्रत्येक लोगों को प्रकृति से जोड़ना और वन्यजीवों व वनों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।
डीएफओ ने आगे कहा कि आज हमसबों को पर्यावरण बचाना है इसके लिये हमलोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधा लगाना होगा।ताकि दूषित हवा के शिकार से हमलोग बच सके। सहायक वन सरंक्षक ने कहा कि सभी प्राणियों को प्रकृति के नियमों के अनुसार चलनी चाहिये। ऐसे में हमसबों को प्रकृति से संबंधित पेड पौधा, वायु, जल को सुरक्षित व संरक्षित करना चाहिये। मौके पर फाॅरेस्टर अनीश कुमार वनोे के क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार ने भी लोगों को पर्यावरण सरंक्षण को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओ पर जानकारी दिया। वही प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इसके अलावे मौजूद ग्रामीणों के बीच पौधा वितरण किया गया।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट