बरहट, थाना क्षेत्र अंतर्गत डाढ़ा गांव में सोमवार की रात मामूली विवाद में दबंगों ने एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जाते है। मृतक महिला की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के ढाडा पहाड़ी तर गांव के पारो देवी 50 वर्ष पति सौदागर यादव के रूप मे की गई है। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना बरहट थाना पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही थानाअध्यक्ष एके आजाद एसएआई हीरालाल यादव अपने दल बल के साथ मंगलवार सुबह बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई अस्पताल भेज दिया।
घटना के बारे में मृतक महिला के पुत्र गुड्डन यादव ने बताया कि मेरा भांजा विकास कुमार जो सिकंदरा के धधौर गांव का रहने वाला है।वह अपने एक रिश्तेदार की शादी की बात करने के लिए भंदरा गांव गया था, रात ज्यादा होने के कारण वह अपने नानी के घर आ रहा था।तभी गांव के ही संजय यादव, पप्पू यादव, नीतीश कुमार, रामविलास कुमार, राजेश कुमार और सोनू कुमार से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया।स्थानीय लोगों ने दोनो पक्ष के लोगो को समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया। इसके बाद सोमवार देर सभी आरोपी ने लाठी डंडे लेकर घर चढ़ कर विकाश के साथ मारपीट करने लगा।झगड़ा को देखकर मेरी माँ बीच-बचाव करने आई ।इसी दौरान आरोपियों ने लाठी डंडे से पीटकर पीटकर महिला की हत्या कर दी।
वही सास के साथ लड़ाई झगड़ा करते देख बहू सुनीता देवी जब बीच-बचाव करने आई तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट किया। वहीं सूत्रों की माने तो मृतक का नाती विकास तारीख के नशे में था जिसको लेकर आरोपी और मृतका के नाती में विवाद हुई थी ।घटना के बारे में बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि मोबाइल चोरी को लेकर विवाद हुई थी।जो धीरे-धीरे बढ़ता चला गया।इसी दौरान दोनो पक्षों में मारपीट की घटना हुए। जिसमें एक महिला की मौत हो गई।मृतक महिला के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट