सोनो प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में मंगलवार की दोपहर में जमुई जिला परिषद चैयरमेन के प्रतिनिधि सह मुंगेर विधान परिषद से निर्दलीय भावी उमीदवार गुड्डू यादव ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर आगामी विधान परिषद चुनाव अपने पक्ष में मतदान को लेकर नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से संपर्क साध रहे हैं. यह बात दें कि विधान परिषद चुनाव की बिगुल बजते ही सभी प्रत्याशि अपनी अपनी जीत सुनिश्चित को लेकर संपर्क साध रहे हैं.
इस मौके पर उपस्थित नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत के सभी वार्ड सदस्य से गुड्डू यादव ने अपील करते हुए कहा कि आप सभी पंचायत प्रतिनिधियों की कोई भी आवाज आज तक विधानसभा में नहीं उठाई जाती हैं. मैं आप सबों को विश्वास दिलाता हूं, कि मुझे आप लोगों का स्नेह आशीर्वाद मिला तो मेरी विधान परिषद में चुनाव जीत निश्चित होगी, आपका घर का भाई जब विधान परिषद की प्रतिनिधित्व करेंगे तो आपकी आवाज विधानसभा में गुंजेगी.मैं जनप्रतिनिधि की समस्या को हर वक्त उठाऊंगा. मैं जनप्रतिनिधि की समस्या को भली भांति जानता हूं, क्योंकि मैं भी एक जिला परिषद का जनप्रतिनिधि हुं. पूरे नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य ने मेरी धर्मपत्नी को जिला परिषद चेयरमैन के लिए निर्विरोध चयन किया गया, मैं इसके लिए सभी जिला परिषद सदस्य को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं.
इस मौके पर उपस्थित सोनो पश्चिमी भाग के जिला परिषद प्रतिनिधि शिवतुल्ला, झाझा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य धर्ममदेव यादव, जिला परिषद सदस्य राकेश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि इतवारी यादव, मुखिया प्रतिनिधि धारों यादव, हीरा यादव,मेधन यादव, देव सागर बोध समेत सैकड़ों जनप्रतिनिधियों मौके पर उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट