सोनो, प्रखंड अंतर्गत शारेबाद पंचायत के ग्राम शारेबाद में एक निर्धन परिवार की बैटी की शादी के मौके पर मंगलवार को आशा पायल फाउंडेशन जमुई के सदस्य पहुंचे और नि:शुल्क बिदाई सामग्रीयों में बक्सा , तोसक , रजाई , तकिया एवं वर वधु का कपड़ा और श्रृंगार का सभी सामान देकर बिदाई दिया गया । मौके पर उपस्थित संस्था के सचिव राजेश कुमार निराला ने बताया की हमारी संस्था बाल विवाह , भ्रूण हत्या , दहेज प्रथा एवं महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिलाकर स्वाबलंबी बनाने के लिए प्रयत्न शिल है । ग्रामीणों ने आशा पायल फाउंडेशन के कर्मियों द्वारा इस कार्य के लिए उन्हें दिल से धन्यवाद दिया । मौके पर आशा पायल फाउंडेशन के अध्यक्ष सुलेखा कुमारी , सचिव राजेश कुमार निराला , विमल कुमार , कंचन देवी , वार्ड सचिव संतोष रजक , चितरंजन कुमार , रंजय पंडित , पिंटू कुमार पंडित , भज्जू पंडित तथा सुभाष कुमार पंडित सहीत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
(संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)
निर्धन नव विवाहिता को आशा पायल फाउंडेशन ने दिया बिदाई सामग्री
