लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोगों से अपील की है की व नीतीश कुमार के जदयू के पक्ष में मतदान नहीं करें.इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अगली सरकार उनकी पार्टी लोक जनशक्ति और बीजेपी के गठबंधन की बनेगी.
चिराग पासवान ने एक खुले पत्र में बिहार के मतदाताओं से कहां की जनता दल यूनाइटेड को मत देने से कल उनके बच्चे बाहर जाने के लिए मजबूर होंगे. उन्होंने 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन चरण के चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए लोगों से समर्थन मांगा. लोजपा ने वैचारिक मतभेद का हवाला देते हुए रविवार को जदयू के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया.
बिहार राज्य के इतिहास का ये बड़ा निर्णायक क्षण है करोड़ों बिहारियों के जीवन मरण का प्रश्न है क्योंकि अब हमारे पास खोने के लिए और समय नहीं है।
जे॰डी॰यू॰ के प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने पर मजबूर करेगा। #Bihar1stBihari1st pic.twitter.com/VTRJSIuZR2— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 5, 2020
उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के लिए राह आसान नहीं है .लेकिन हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी भाजपा राजद की प्रमुख घटक है और पहले ही नीतीश कुमार को राज्य का नेता घोषित कर दिया. चिराग पासवान ने कहा यह बिहार के इतिहास में सबसे निर्णायक छन है. यह राज्य के 12 करोड लोगों के जीवन और मृत्यु का प्रश्न है और हमारे पास खोने का समय नहीं है.लोजपा के लिए आगे की राह आसान नहीं है. लेकिन हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी उन्होंने कहा कि सभी लोजपा विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करेंगे.
पिता के लिए हुए भावुक
उन्होंने बीमार पिता केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का भी जिक्र किया और भावुक होते हुए बताया कि पिताजी का इलाज एक निजी अस्पताल में हृदय का ऑपरेशन हुआ है. उन्होंने अपने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट दृष्टिकोण का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान को उनके ऊपर गर्व होगा कि उसका बेटा उस मुद्दे पर कायम है जिसे उन्होंने उठाया था. गौरतलब है कि नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लोजपा एक दिन पहले ही रविवार को राजद से अलग हो गई.
सुनील कुमार की रिपोर्ट