सोनो, चरकापत्थर एसएसबी 16 वीं बटालियन के द्वारा नुक्कड़ नाटक से सामाजिक चेतना जगा रहे हैं. गुरुवार को 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित थमन गांव में सामाजिक चेतना जागृत करने की उद्देश्य से नाटक का शीर्षक एक भारत श्रेष्ठ भारत, युवाओं में देश प्रेम की भावना पैदा करने की पहल की जा रही है. सामाजिक कुर्तियों पर अक्सर नुक्कड़ नाटक के जरिए भटके हुए लोगों को मुख्यधारा से जुड़ने के लिए जागरुक किया गया.नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक परिवर्तन के उद्देश्य जोड़ने की प्रभावशाली भूमिका निभाएं.
इस मौके पर उपस्थित एसएसबी के कंपनी कमांडर विशाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नाटक उजाला दल जो पटना से आए हुए हैं. मौके पर उपस्थित दर्शकों को गांधी के बारे में एक संक्षिप्त जानकारी दी गई. गांधी जी ने अपने जीवन में कितने संघर्ष कर आजादी हासिल किए, हम सभी को भी उनकी बताएं हुए मार्गदर्शक पर चलनी चाहिए. इस मौके पर उपस्थित चरकापत्थर थाना अध्यक्ष राजाराम कुमार शर्मा, एसएसबी आई के एसआई प्रकाश गुरुंग, एएसआई बलविंदर सिंह, भूपेंद्र लाल, नरोत्तम प्रसाद, कुलदीप सिंह, मुख्य आरक्षी माजिद बाबा पटेल, थमन पंचायत के मुखिया धारो यादव पंचायत समिति सदस्य परिमल कुमार समेत गणमान्य लोग मौजूद थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट