🔴 डहुआ गाँव के ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेयजल हेतु दो टंकी का किया गया शुभारंभ
🔴 सरकार की पहल , हर घर पहुंचे शुद्ध पेयजल :- भाजपा नेता बिकास सिंह
खैरा,केंद्र और राज्य सरकार द्वारा राज्य की जनता को शुद्ध पानी की व्यवस्था को लेकर गाँव के लगभग सभी घरों तक पैयजल पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है । उसी के तहत खैरा प्रखंड अंतर्गत झुण्डों पंचायत के डहुआ गाँव मे घर घर जल का नल योजना के तहत दो गगनचुम्बी 05 हज़ार क्षमता वाले टंकी का कार्य पूर्ण होने पर धार्मिक विधि विधान से पूजा पाठ के उपरांत जन जन तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु किया गया निर्माण। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह एवं पंचायत के मुखिया द्वारा उक्त दोनों टंकी के विधिवत उद्घाटन फिता काटते हुए शुद्ध पेय के प्रवाह को प्रारम्भ किया गया ।
विज्ञापन
उद्घाटन के मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते भाजपा नेता बिकास सिंह ने कहा कि एक सर्वे के अनुसार अशुद्ध पानी में ही लगभग 90 प्रतिशत बीमारी की संभावना होता है , इसलिए केंद्र की मोदी सरकार ने एक संकल्प लेकर 2022 तक सभी को शुद्ध पानी की व्यवस्था करने का निर्णय लिया । उसी के तहत आज से डहुआ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किया गया है । श्री सिंह ने आगे कहा कि डबल इंजन वाली केंद्र और राज्य की नीतीश ओर सुशील सरकार का एक ही लक्ष्य है कि जितना हो सके जन सरोकार को लेकर लगातार सेवा भाव से बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके ।
उद्घाटन के अवसर पर झुण्डों मुखिया व पैक्स अध्यक्ष मकेश्वर सिंह , भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदय नारायण सिंह , बालमुकुन्द सिंह , अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पासवान , रोहित सिंह , युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दुगडुग सिंह , बिरेन्द्र शर्मा , भाजपा सोसल मीडिया प्रभारी मृत्युंजय सिंह , दिवाकर चंद्रवंशी , भूटारी सिंह , रविन्द्र सिंह , गौतम सिंह , शिव सिंह , मनोज कुमार , वार्ड अध्यक्ष भूटो सिंह , पुरषोत्तम कुमार , परशुराम सिंह तथा ओमप्रकाश कुमार सहित सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
(संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)
विज्ञापन