जमुई/चकाई, आगामी अगस्त माह में संभावित पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन तैयारियों को गति प्रदान करने में जुट गया है. इस संबंध में बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है.जिसमें कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग,मीडिया कोषांग, सहित अन्य कोषांग शामिल है.
वहीं उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड प्रशासन को अलर्ट मूड में रहने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए बूथों का भौतिक सत्यापन एवं मतदान केंद्रों के भवनों का भी भौतिक सत्यापन का काम पूर्ण कर लिया गया है. हालांकि कुछ मतदान केंद्रों में निर्माण से संबंधित कार्य बाकी है. जिसे तीव्र गति से कराया जा रहा है. इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर जाने के लिए रूट का निर्धारण भी कर लिया गया है. वहीं लगभग प्रतिदिन वरीय पदाधिकारियों द्वारा वीसी के माध्यम से पंचायत चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि सिर्फ अधिसूचना का इंतजार है. पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी की जा रही है. घोषणा होते ही पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन सक्रिय हो जाएगा.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट