सोनो, शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन सभागार में प्रखंड अध्यक्ष सह लोहा पंचायत के जुझारू मुखिया जमादार सिंह की अध्यक्षता में मुखिया संध की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार वर्मा बैठक में भाग लिया और समस्याओं से रूबरू हुए और सभी पंचायत जनप्रतिनिधि को आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द समस्याओं का निदान कराने की बात कहा.
आयोजित बैठक में मुखिया संध के सभी सदस्यों ने भाग लिया और अपने अपने पंचायत में हो रहे परेशानी या समस्याओं से अबगत कराया. पंचायत में योजना का क्रियान्वयन होने के बाबजूद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. भुगतान की प्रक्रिया में देर को लेकर सभी सदस्यों ने नाराजगी जताई है . पंचायत के अधिकार अधिकारियों के द्धारा हस्तक्षेप कियें जाने और पंचायत कर्मियों मुखिया को बिना सुचना दियें पंचायत से गायव रहने को लेकर नाराजगी जताई गई. पंचायत में जीर्णोद्धार कियें गये कुएँ
की भुगतान नहीं होने को लेकर एक स्वर में नाराजगी जाहिर किया. इस बैठक में मुखिया गैना मांझी, गणेश तुरी,अबधेश सिंह,माइकल भुल्ला, भीम रजक, मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल यादव, रोहित यादव, आलमगीर अंसारी, इतवारी यादव,आलाउद्धीन अंसारी, दिगंबर पाण्डेय, समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद और कुंदन की रिपोर्ट