बरहट प्रखंड कार्यालय के संवाद कक्ष में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों का नए सत्र की बैठक विधायक श्रेयसी सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर प्रखंड प्रमुुख रुवेेन कुमार सिंह ने विधायिका को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। बैठक में जिला पार्षद गुड़िया कुमारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन, पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंदी हरिजन, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार, कृषि पदाधिकारी विजय कुमार एबं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी शंभूनाथ सुधाकर मौजूद थे।
इस मौके पर विधायक श्रेयसी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड स्तरीय अधिकारी यदि मिल जूलकर काम करेंगे तो निश्चित विकास होगा। इसके लिए सभी लोगों में सकरात्मक सोच लाने की बात कही। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की समस्या को सुन जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में लखैय पंचायत समिति सदस्य ने पदाधिकारियों को बताया कि पंचायत अंतर्गत के किसानों को खाद नहीं मिलने से परेशान हैं। ऐसे में अगर खाद उपलब्ध नहीं होती है फसल मारा चली जाएगी। कहीं-कहीं खाद मिलता भी है तो निर्धारित मूल्य से अधिक राशि की दुकानदार के द्वारा लि जा रही है।
बैठक में लखैय पंचायत के मुखिया ने पंचायत अंतर्गत संचालित विद्यालयों में एक ही जगह जमे शिक्षकों की स्थानांतरण करने की मांग की।कटौना पंचायत के मुखिया ने कहा की पंचायत अंतर्गत संचालित राजकीय बुनियादी विद्यालय कटौना का भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है। जिसके भय के कारण बच्चे स्कूल नहीं जाती हैं। कई बार हमने पदाधिकारियों से भी इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ। मुखिया ने विद्यालय भवन को रिपेयरिंग कराने की मांग की।इसके साथ ही उन्होंने पंचायत अंतर्गत उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की अनुपस्थिति रहने का भी मामला उठाया।वहीं गुगुलडीह पंचायत के मुखिया बलराम सिंह ने नल जल योजना कार्य मे अनियमितता को लेकर पीएचईडी कनीय अभियंता लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने मांग की तथा संबंधित कार्यों पर भी सवाल उठाया। बैठक में मुखिया अमित कुमार निराला,दामोदर पासवान, बलराम सिंह, कपिल देव प्रसाद, टिंकू देवी, बेबी देवी,जितनी देवी ,सरस्वती देवी , पंचायत समिति सदस्य मीरा देवी,जितेंद्र कुमार ,सुमित कुमार सिंह सहित कई प्रखंड कर्मी मौजूद थे।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट