पटना,बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना को दिया अंजाम.सोमवार को पटना के बेउर मोड़ स्थित पीएनबी (PNB) की अनीसाबाद शाखा में 60 लाख की लूट हो गई, जानकारी के अनुसार, 8 से 10 की संख्या में आए लूटेरों ने बैंक की शाखा से 60 लाख रुपए लूट लिए और फिर मौके से फरार हो गए.
इधर, घटना की सूचना पाकर एसएसपी समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि, लुटेरों ने बैंके कर्मियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया. लूटेर हथियार से लैस थे. जानकारी के मुताबिक, लुटेरों ने हथियार के दम पर बैंक कर्मियों को पहले बंधक बनाया और फिर आराम से घटना को अंजाम देते हुए चलते बने. इधर, दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. जबकि, बैंक कर्मी सहमें हुए हैं.
पंजाब नेशनल बैंक में 60 लाख की लूट, लुटेरों ने हथियार के बल पर बंधक बनाकर घटना को दिया अंजाम

प्रतीकात्मक तस्वीर