बिहार के पटना में कोरोना का प्रकोप वक्त उग्र रूप ले लिया है. राजधानी में कोरोना के फैलने की रफ्तार बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है.लगातार कोरोना के संक्रमण बढ़ने से बिहार सरकार के होश उड़े हुए हैं. खबर लिखे जाने तक बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6183 हो चुकी है. जिसमें 3686 मरीज ठीक हो चुके हैं.
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के तरफ से एक ताजा खबर के अनुसार पता चला है कि बिहार में एक 3 साल की बच्ची समेत अन्य 16 लोग पटना में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे राजधानी में संक्रमितों की संख्या 322 हो गयी है और पूरे इलाके में खलबली मची हुई है.
बिहार के जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की लिस्ट नीचे देखें. यह आंकड़ा शाम 4:00 बजे तक का है.