पटना, सुमन कला सोशल वेलफेयर संस्था द्वारा आज फतुहा में सेविकाओं के साथ बैठक किया गया. जिसमे बिहार के 9 जिला के 800 से ज्यादा सेविकाओं ने भाग लिया. बैठक में सेविकाओं को बालबाड़ी केंद्र में बच्चों को सही तरीके से पढ़ाने एवं बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. इस मौके पर संस्था के सचिव उमेश शर्मा ने सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा की बच्चों के साथ पढ़ाई के दौरान उचित व्यवहार करें. उनको अपने परिवार के बच्चे समझ कर उनके साथ मित्रवत व्यवहार कर शिक्षा देने का कार्य करें.
इसी बैठक में संस्था के सचिव उमेश शर्मा ने घोषणा करते हुए बताया कि सेविकाओं को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 1500 सौ से ₹2000 किया गया है. आपको बताते चलें कि सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान द्वारा लगातार बिहार में बालवाड़ी केंद्र खोलकर शिक्षा का अलख जगाया जा रहा है. संस्था द्वारा पूरे बिहार में अभी तक 1350 बालवाड़ी केंद्र खोले जा चुके हैं. बालवाड़ी केंद्र में बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ समय-समय पर पोषाहार युक्त आहार भी उपलब्ध कराया जाता है. इस मौके पर संस्था के सचिव उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष रघुनाथ पाण्डेय, पत्रकार कुमार नेहरू,विनय कुमार सिन्हा, प्रखंड सुपरवाइजर अर्पण, एवं 9 जिले से आई सेविका मौजूद थे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
पटना में सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान की बैठक, 9 जिले के 800 सेविकाओं ने लिया भाग
