सोनो, पटना से इलाज कराकर पैसेंट को लेकर झारखंड राज्य के ब्रिलियंस टाउन देवघर जा रहे तेज रफ्तार एक एंबुलेंस वाहन जमुई चकाई मुख्य मार्ग के ओयरा पैट्रोल पम्प के समीप पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही एक जेसीबी वाहन से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई , जिस कारण आंशिक रूप से घायल इलाज कराकर लोट रहे ब्रृजिएंस टाउन देवघर निवासी स्व: लक्खी प्रसाद यादव का पुत्र परमानंद प्रसाद यादव को मौके पर उपस्थित सोनो थाना एस आई उपेंद्र शर्मा के द्वारा भरपूर प्रयास के बाद दुसरी वाहन से देवघर भैज दिया गया है , जबकी गंभीर रूप घायल एंबुलेंस चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेज दिया गया है । इधर जेसीबी वाहन दुर्घटना के बाद भाग निकला । बताते चलें कि दुर्घटना के बाद घायल लोगों को कोविड 19 होने का डर की वजह से कोई भी व्यक्ति उसे सहयोग करना तो दूर नजदीक आने से भी कतराते रहे , वहीं इस दुर्घटना में घायल लोगों को बचाने के लिए सोनो थाना एस आई उपेंद्र शर्मा बिना किसी भय के अपनी अहम भूमिका निभाते हुए ना सिर्फ एंबुलेंस पर सवार मरीज को अन्य वाहनों की मदद से देवघर भैजने मे अहम भूमिका निभाई बल्कि गंभीर रूप से घायल एंबुलेंस चालक को भी पुर्ण सहयोग करते हुए इलाज के लिए अस्पताल भैज दीये । ज्ञात हो कि दुर्घटना के बाद बुरी तरह छतिग्रस्त हुए एंबुलेंस वाहन संख्या जेएच 15 एन 0163 देवघर का बताया गया है ।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट