जमुई एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता जा रहा है,जिसमें प्रेमिका ने अपने पति संग ससुराल से भाग कर रचाई शादी. दरअसल, शहर के कल्याणपुर मोहल्ले में रहने वाली शिवानी कुमारी अपने मोहल्ले के ही उत्तम कुमार से प्यार करती थी.लेकिन परिजनों के दबाव में उसने 7 दिसंबर को एक युवक से शादी रचा ली.
वहीं शिवानी ने बताया कि शादी के दो दिन बाद ही उसके पति ने उसके साथ मारपीट की. शिवानी ने इसकी जानकारी फोन पर अपने प्रेमी को दी. इससे उत्तम आग बबूला हो गया और उसके ससुराल पहुंचा.मौका देख शिवानी घर से बाहर निकली और प्रेमी के साथ भाग गई. प्रेमी अपनी प्रेमिका को ससुराल से भगाकर मंदिर पहुंच गया वही दोनों ने शादी रचाई है.
इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए जिला प्रशासन से उसके परिजनों को परेशान नहीं करने की अपील की है. दरअसल, युवती के 10 साल पुराने प्रेम प्रसंग की बात जब परिजनों को पता चली तो उन्होंने उसकी शादी दूसरे लड़के से करवा दी. शादी के 8वें दिन युवती अपने प्रेमी के संग भाग निकली और मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली.
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क
पति छोड़ प्रेमी संग रचाया विवाह, शादी के आठवें दिन ससुराल से प्रेमी के पास आई प्रेमिका
