जमुई जिला के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत अलगजारा (कारिझाल) गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. बताया जाता है कि आपसी घरेलू विवाद में पति द्वारा पत्नी की हत्या पीट-पीट कर की गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला चांदमूनी देवी को उसके पति महेंद्र पुझार उर्फ मंधक पुझार द्वारा बीती रात पीट-पीटकर हत्या कर दिया. मृतक चांदमूनी देवी के तीन बच्चे हैं. चांदमूनी देवी का मायका झाझा थाना क्षेत्र के टेटहीचक, नरगंजो है. घटना से 1 दिन पूर्व ही दोनों पति पत्नी टेटहीचक से अपने घर अलगजारा (कारिझाल) वापस लौटे थे. वही बीती रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और पति द्वारा पत्नी की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.
मृतक की मां बोगनी देवी ने बताया कि सुबह दमाद महेंद्र पुझार उर्फ मंधक पुझार लगातार फोन कर बेटी की तबीयत खराब होने की बात कर घर बुलाया. जहां पहुंचने के बाद पता चला कि मेरी बेटी मर चुकी है. बोगनी देवी ने आगे बताया कि यहां आकर देखा तो मेरी बेटी मरी पड़ी थी, बेटी की शरीर बारीकी से देखा तो उसके कनपटी , सीना, पीठ आदि जगहों पर चोट का निशान दिखा व नाक से खून गिर रहा था. बेटी को देखकर लगता है कि मेरा दमाद उसे पीट पीटकर हत्या कर दिया गया है. इससे पूर्व में भी मेरी बेटी के साथ दमाद शराब पीकर मारपीट करते रहता था.
मृतक महिला की बड़ी बहन रेशमी देवी ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि सुबह 6 बजे से ही लगातार फोन कर हम लोगों को बुलाया जा रहा था. बहन के घर आने पर पता चला कि बहन को उसके पति द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया है. वहीं पुलिस हत्यारोपी पति महेंद्र पुझार उर्फ मंधक पुझार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सिमुलतला थानाध्यक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त घटना में आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है,अभी मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है,आवेदन मिलने के बाद आवेदन के आधार कर कार्रवाई किया जाएगा.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट