सोनो थाना क्षेत्र के अगहरा गांव में पिता द्वारा अपने एक वर्ष के बच्चे को पटक कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम से मच गया. वही बच्चे की माँ सीमा का रो रो कर बुरा हाल है. मृत मासूम की पहचान आयुष कुमार 1 वर्ष पिता विकाश के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रमीणों ने इस घटना की सूचना सोनो पुलिस को दी.
मिली जानकारी के अनुसार विकास साव शादी 4 वर्ष पूर्व सीमा कुमारी से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से दहेज में कम समान मिलने के बहाने को लेकर, विवाहिता के साथ तू -तू मैं -मैं और मारपीट की घटना होने लगी. ससुराल पक्ष द्वारा जब नवविवाहिता के साथ अधिक अधिक ज्यादाति होने लगी, तब वह अपने मायके चली गई. बाद में दोनों पक्षों की ओर से भविष्य में मारपीट की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने को लेकर समझौता हुआ.
वर्ष 2021 में विवाहिता के मां बनने के पश्चात पति द्वारा पूर्व की घटना को लेकर फिर से विवाद प्रारंभ कर दिया गया, इसी क्रम में गुरुवार को दोपहर पति -पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद में ,पिता ने क्रोध में आकर अपने मासूम बच्चे को जमीन पर पटक दिया. जिससे बालक बुरी तरह घायल हो गया. पीड़ित मां अपने जख्मी पुत्र को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए गई, जहां डॉक्टरों द्वारा बालक को मृत घोषित कर दिया गया. पीड़िता ने अपने पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या और दहेज का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया है.
घटना के बारे में सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि पति पत्नि के बीच कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था. बच्चे के मां के द्वारा अपने पति विकास पर बच्चे को मार डरने का आरोप लगाया है.पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट