सोनो,कौशल्या सेवा फाउंडेशन के निदेशक शांतिदूत श्री मती नेहा जयशंकर झा के द्वारा जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत बटिया बाजार निवासी समाज सेवी एवं प्रिंट सह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया श्री चंद्रदेव बरनवाल को कोरोना योद्धा के रूप में चयनित करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । यह सम्मानित पत्र उन्हें कोरोना काल मे उनके द्वारा पुरी निष्ठा पूर्वक एवं अपने निजी खर्च पर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले वैसे लोगों को चयनित कर राहत व राशन सामग्री का वितरण किया गया है जिनके यहां क्ई दिनों से चुलहे मे आग नहीं जल पाई थी । वैसे गरीब , असहाय , निर्धन व वृद्ध महिला ओर पुरुषों को चयनित करते हुए उनके घर तक डोर टु डोर जाकर राहत सामग्री का वितरण किया गया है । राजनीति से परे बिना किसी स्वार्थ के श्री बरनवाल के द्वारा अपने निजी खर्च से इस महामारी संकट की घड़ी में कोरोना योद्धा के रूप में सेंकड़ों लोगों के बीच पहुंचाये गये राहत सामग्री पर कौशल्या सेवा फाउंडेशन ने उन्हें मानवता का न्ई मिशाल कायम करना बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रमाण पत्र सौंपा गया है । इधर श्री बरनवाल ने प्रमाण पत्र की प्राप्ति के बाद कौशल्या सेवा फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए तहै दिल से धन्यवाद दिया है ।
बताते चलें कि कौशल्या सेवा फाउंडेशन के द्वारा श्री बरनवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाने पर सोनो के प्रमुख चिकित्सालय परवाज स्पेस्लिटि हॉस्पिटल सेंटर के निदेशक डॉ एम एस परवाज , भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह , पुर्व जिला पार्षद राजेंद्र दास , समाज सेवी उमेश बरनवाल , समाज सेवी राजिव सिंह , एल एसी सुपर भाइजर बिशुनदेव रावत , बसपा नेता भोला कुमार लाहाकार , सरपंच संघ के जिला सचिव विश्वबिजय सिंह , गंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर रविदास , रजौन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि निरपत साह , महेश्वरी पंचायत के भावी पैक्स अध्यक्ष नटवर लाल सिंह सहित दर्जनों समाज सेवियों ओर बुद्धिजीवीयों ने उन्हें बधाई दी है ।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट