सिमुलतला,गुरुवार को सिमुलतला थानाक्षेत्र के नागवे गांव के धोबिया बहियार में सरकार द्वारा बसाए गए कलोनी के समीप एक छोटा परास के पेड़ से लटका हुआ शव पाया गया. मृतक की पहचान नागवे गांव निवासी विशुन पूजहर का 18 वर्षीय पुत्र शिवन पुजहार के रूप में हुई है. शव पेड़ से लटका मिलने बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि मृतक डीजे बजाने का कार्य आपरेटर के रूप में करता था. बीते तीन-चार दिनों से मृतक किसी वजह से काम छोड़कर घर में ही रहता था. मृतक बीती रात लगभग 8 बजे से घर से बाहर था.
मृतक के पिता विशुन पुजहार, माता ललिता देवी ने बताया की बेटा बुधवार की रात्रि आठ बजे खाना खा कर घर से निकला. उसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं हैं. गुरुवार की सुबह 11 बजे के आसपास जानकारी मिली की मेरा बेटा का शव पेड़ में लटका हैं. मेरे बेटा से किसी की कोई दुश्मनी नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही सिमुलतला थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर पोतन राम चौधरी, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अभिनाश कुमार चौधरी के साथ घटना स्थल में पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. वही युवक का शव पेड़ में टंगी होने की सूचना के बाद एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद भी मौके पर पहुंचकर घटना की गहनता से जांच किया. सिमुलतला थाना क्षेत्र में 1 सप्ताह के अंतराल में पर एक बार फिर दोबारा पेड़ पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.बताते चलें की बीते 16 मई को भी थानाक्षेत्र के चौधरिया गांव स्थित एक आम के बगीचा में एक अज्ञात 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ में झूलता अवस्था में मिला था. अभी तक उस मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाईं हैं.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क