जमुई जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश को किए गए लॉकडाउन की स्थिति को लेकर गरीब परिवारों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराना भी मुहाल हो गया है। ऐसे स्थिति में परिवार विकास समाज सेवी संगठन जो कि जमुई जिले के अत्यंत पिछड़े ग्राम चंद्रशेखर नगर में 35 साल से गरीब परिवारों का मसीहा बना हुआ है जब आज देश इस महामारी के चपेट में है तब यह संस्था अपने भागीदारी से कैसे पीछे हट सकता है,परिवार विकास , चाइल्ड फण्ड इंडिया के सहयोग से आगे बढ़ कर लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में अपनी सहभागिता दिखा रहा हैं। सचिव श्री भावानंद ने परिवार विकास के पार्टनर चाइल्ड फण्ड इंडिया के डायरेक्ट सपोर्ट से लगभग ४०० गरीब परिवार को २ महीने के लिए भोजन के लिये राशन वितरण करने कार्य कर रहा है जिसे २ दिनों में पूरा करने का संकल्प किया है । संस्था के सचिव गाँव के लोगों को भरोसा दिलाया है हमारे संस्था के द्वारा यथा संभव कोशिश की जा रही है और आगे भी किया जाएगा ताकि एक भी घर भूखा ना सोये इस इलाके का।साथ ही साथ गिद्धौर , बरहट , लक्ष्मीपुर , सिकंदरा ब्लॉक में गावों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु कई अहम जानकारी भी मुहैया करवाई जा रही है । ज्यादातर लोगों से लॉकडाउन की स्थिति में अपने घरों में रहने की भी अपील कर रहे हैं। इस करोना वायरस जैसे महामारी से बचाव हो सके।✍जमुई टुडे✍
( राजेश कुमार,गिद्धौर)
परिवार विकास समाजसेवी संगठन द्वारा 400 गरीब परिवारों को 2 महीने का राशन देने का संकल्प
