जमुई जिला प्रशासन इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 को पूर्ण रूपेण कदाचार मुक्त कराने हेतु दृढ़ संकल्प दिख रहा है. जिला प्रशासन के मुखिया जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह स्वयं सभी परीक्षा सेंटरों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा की संपूर्ण स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में जमुई जिलाधिकारी द्वारा कर्तव्य में लापरवाही बरतने के लिए ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल से 16 शिक्षकों तथा एमसीबी गिद्धौर के स्कूल से 8 शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में यह स्पष्ट कहा है जमुई जिले में किसी भी परिस्थिति में सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा का संपादन होगा एवं यदि किसी भी पदाधिकारी के प्रति लापरवाही पाई गई तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर परीक्षा में कदाचार करने वाले छात्रों को भी बख्शा नहीं जा रहा है. आज दोनों पाली के परीक्षा में 40 विद्यार्थियों को कदाचार में शामिल होने पर परीक्षा से निष्कासित किया गया है.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
देखें वीडियो,jamui, नक्सली प्रवक्ता अरविंद दा उर्फ अशोक यादव के घर हुई कुर्की जब्ती, कई कांडों में था शामिल